Nari Nyay Yojana , कांग्रेस पार्टी की नारी न्याय योजना पार्षद कामरान अंसारी ने किया जनसंपर्क

कांग्रेस पार्टी की नारी न्याय योजना

पार्षद कामरान अंसारी ने वार्ड 34, लालबहादुर शास्त्री वार्ड में कांग्रेस पार्टी की नारी न्याय योजना के साथ जनसंपर्क किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए अपील की।

नारी न्याय योजना के अंतर्गत:

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर, गरीभ परिवार की प्रत्येक महिला को सालाना 1 लाख रूपये (मासिक 8333 रूपये) की सहायता दी जाएगी।
फार्म भरने संबंधित जरूरी जानकारी:

इस फार्म को भरने वाला व्यक्ति फार्म कहीं भी जमा न करे, अपने क्षेत्र के पार्षद के पास ही जमा करे।
किसी व्यक्ति द्वारा फार्म कहीं और जमा किया जाता है तो फार्म निरस्त होने पर आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
जो फार्म अपने क्षेत्र के पार्षद के पास जमा करेंगे, उनका आधार एवं फार्म की सत्यता के बाद फार्म स्वीकार किये जाएंगे।
फार्म भरवाने हेतु:

पार्षद कामरान अंसारी आपके समक्ष स्वयं प्रस्तुत रहेंगे, आपको फार्म लेने कहीं जाना नहीं पड़ेगा, वे स्वयं आपके घर पर आकर आपको फार्म उपलब्ध कराएंगे।
फार्म भरवाने का कार्यक्रम 04/04/24, गुरुवार से प्रारंभ होगा, जिसमें प्रत्येक घर पहुंच कर आपको फार्म उपलब्ध कराना शुरू किया जाएगा।
क्षेत्र: नई बस्ती, अमर चौक, तालाब के नीचे गली नंबर 1 से 5 तक, कुंद्रा पारा, भावे नगर, शांति नगर सिंचाई कॉलोनी, दुर्गा नगर, मदीना मस्जिद के पीछे, मंत्री बंगला सिंचाई कॉलोनी, मधु पिल्लई चौक से एकता हॉस्पिटल, साहनी गली शंकर नगर, महिमा हॉस्पिटल, आनंद नगर प्रज्ञा हॉस्पिटल, आनंद नगर, तेलीबांधा मौलीपारा, तेलीबांधा गुरुद्वारा के पीछे, आनंद विहार, आनंद नगर विनायक एनक्लेव, निगम गली क्षेत्र शांति नगर।

किसी कारणवश फार्म प्राप्त न होने पर, पार्षद कार्यालय से फार्म ले सकते हैं, सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *