रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राजधानी शहर रायपुर में मच्छर जनित रोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों में टेमीफास दवा का छिड़काव, एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया है. कोई भी नागरिक डेंगू एवं मलेरिया से सुरक्षा हेतु नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी अथवा जोन स्वास्थ्य अधिकारी से उनके मोबाइल पर सीधे संपर्क कर कीटनाशक दवा का छिड़काव करवा सकता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों को घर – घर भेजकर डेंगू से सुरक्षा हेतु कूलरों से पानी खाली करवाकर लोगों को निरन्तर मच्छर जनित रोगों से सुरक्षा हेतु जागरूक बनाने वार्डों में वार्ड पार्षदगणों के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है.
Tags Raipur nagar Nigam
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …