रायपुर। रायपुर नगर निगम की टीमों द्वारा आज शहर भर में स्कूलों के आसपास के सिगरेट, गुटखा जैसे तम्बाकू उत्पादों को बेचते पाए जाने पर पान ठेलों को हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही किराना दुकानदारों से शपथपत्र भी भरवाया जा रहा है।
महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज जोन क्रमांक 10 और जोन क्रमांक 7 अमले द्वारा कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों के 100 गज के नजदीक के ठेलों और दुकानों की जांच की गई। अमलीडीह स्कूल के पास 10 ठेलों को खदेड़ा गया। पुरैना स्कूल के पास किराना दुकानदारों से तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने की शपथपत्र भरवाया गया। रविग्राम के जेआर नायडू स्कूल के पास भी पान ठेलों को हटाया गया। इधर जोन क्रमांक 7 द्वारा कबीर चौक के पास स्थित प्राइमरी स्कूल और कर्मा चौक के पास स्थित पान ठेलों को हटाया गया। कल इसी तरह की कार्रवाई जोन क्रमांक 8 द्वारा भी गई। बाकी जोनों को भी इसी तरह की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …