महापौर  एजाज ढेबर ने मच्छरजनित डेंगू, मलेरिया की कारगर रोकथाम करने जनजागरण कर विंडो कुलरों से पानी खाली करवाना, टेमीफास दवा का छिड़काव व्यापक अभियान चलाकर करवाने के निर्देष दिये

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव सहित समिति सदस्य पार्षद श्री प्रकाष जगत, श्री धनेष बंजारे, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी, जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी श्री कुमार सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में लेते हुए सम्पूर्ण रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के 70 वार्डो में राजधानी शहर में मच्छरजनित रोग डेंगू मलेरिया की कारगर रोकथाम हेतु एवं जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से वार्ड पार्षदों सहित वार्डो में घर-घर अभियान चलाकर नागरिको को डेंगू मलेरिया के प्रति जागरूक बनाने का कार्य करने अभियान चलाने के निर्देष दिये है।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को घरों में लोगो को जागरूक बनाकर घरों के विंडो कुलरों के पानी को तत्काल खाली करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। वहीं सभी जोनो में मच्छरों के लार्वा पर कारगर अंकुष लगाने टेमीफास दवा का सघनता से व्यापक अभियान चलाकर छिडकाव सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए टेमीफास दवा के छिडकाव का अभियान सतत माॅनिटरिंग कर वार्डो में गुणवत्ता युक्त तरीके से चलाया जाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।
बैठक में जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी श्री कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष रायपुर जिले एवं रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मच्छरजनित रोग डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। इस मानसून में अब तक रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र में चंगोराभाठा में एक मात्र डेंगू का पाॅजिटिव केस मिला है एवं संबंधित पीडित मरीज का उपचार व्यवस्थित रूप से जारी है। श्री सिंह ने मच्छरजनित रोग डेंगू एवं मलेरिया की कारगर रोकथाम हेतु इनके प्रति जनजागृति लाया जाना सबसे आवष्यक एवं प्रभावी उपाय निरूपित किया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *