प्रोटेक्शन मनी के नाम पर पुलिस कर रही अवैध वसूली……..प्रार्थी अजीत वाधवानी ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन…

राजधानी रायपुर में थाना टिकरापारा पुलिस ठेला व्यापारीयों से मारपीट कर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. अमलीडीह निवासी अजीत वाधवानी ने बताया कि मैं साहेब ढाबा के बाजू लालपुर में अपना छोटा सा टेंट लगाकर पानी और स्नेक्स का दुकान लगा कर बैठा था.वही 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे लगभग थाना टिकरापारा से तीन पुलिस वाले आए और मुझसे कहने लगे कि तुम यहां पर दुकान क्यों लगाते हो।

मुझसे मारपीट कर मेरे दुकान का गल्ला जप्त कर लिया मुझे जबरन अपने वाहन में बैठाकर थाना टिकरापारा ले गए और लॉकअप में बंदकर मेरे साथ मारपीट किए. लगभग 4 तक लॉकअप में रखे उसके बाद एक पुलिस वाला जिसका नाम सी. बी. सिंह है उसके द्वारा मुझसे लॉकअप में बाहर मुझे बाहर लेजाकर बात कर रहा था. कि अभी अगर आपको लॉकअप के बाहर आना है तो 30 हजार रुपए कैश दो. और उक्त जगह में दुकान लगाने का प्रतिमाह 30, 000 प्रोटेक्शन मनी हमारे पास जमा करना होगा तभी तुम वहां पर अपना दुकान लगाकर व्यापार कर सकते हो।

वही बार-बार पुलिस द्वारा मुझे ब्लैकमेल कर मारपीट और अवैध वसूली की जा रही थी. जिसको लेकर मैंने थाना टिकरापारा में भी शिकायत की पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिसके बाद आज मैं एसपी ऑफिस शिकायत करने आया हूं.ताकि तत्काल इन पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही हो सके।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *