रायपुर – मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 29 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 शासकीय स्कूल पुरैना एवं दूसरा शिविर जोन 9 के पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के शासकीय स्कूल लाभाण्डी में लगाया गया। आज दोनों वार्डों के शिविरों में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, छ.ग. राज्य योग आयोग अध्यक्ष एवं निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजलि राधेश्याम विभार, सर्वश्री नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, अजीत कुकरेजा, आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावार,सहदेव व्यवहार, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा,श्रीमती उमा चन्द्रहास निर्मलकर,श्री धनेश बंजारे, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।
वार्ड 50 एवं 51 के शिविर का शुभारंभ महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। दोनो वार्डो के शिविरों में महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहने हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाॅल में जाकर नियत समय पर कोरोना का पहला, दूसरा टीका सहित बुस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का आव्हान किया। वहीं महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रायपुर नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में निरन्तर चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत नागरिकों को निःशुल्क पौधे वितरित किये एवं उनसे प्रत्येक पौधे को सुरक्षित रूप से रोपित कर उसके पेड़ बनते तक समुचित देखभाल का संकल्प लेने का आव्हान किया।
गुरू घासीदास वार्ड एवं महर्षि वाल्मीकि वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 897 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 593 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 129 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। नये श्रमिक कार्ड 20, नये राशन कार्ड 28 बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के मोबाईल मेडिकल यूनिट के तहत वार्ड 50 के शिविर में 107 नागरिकों को चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाईयां प्रदत्त कीं, वहीं दोनों शिविरों में 77 नागरिकों ने कोविड टीका लगवाया। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये है, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 14 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 50 व 51 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
30 जुलाई 2022 शनिवार को नगर पालिक निगम जोन 10 के डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के नगर निगम जोन 10 कार्यालय अमलीडीह सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 6 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के शासकीय स्कूल टिकरापारा के परिसर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 30 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 30 जुलाई 2022 शनिवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड एवं शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।
Tags महापौर एजाज ढेबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …