डीएसपी ललिता मेहर ने गायत्री परिवार के कार्यक्रम में की शिरकत, बच्चे बड़े व बुजुर्गों को नशे से दूर रहने की दी नसीहत

 

गायत्री परिवार द्वारा आयोजित व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन दुर्गा मंदिर परिसर कांडूल बोरिया खुर्द रायपुर में किया गया स्वस्थ युवा, स्वावलंबी युवा ,शालिन युवा ,सेवाभावी युवा, के निर्माण के लिए पांच दिवसीय शिविर आसपास के गांव के बालक बालिका वहीं रहकर संस्कार सीख रहे हैं प्रतिदिन बच्चों को बौद्धिक परिचर्चा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है आज पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन एवं नशे से दूर ,साइबर क्राइम, यातायात संबंधी जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डीएसपी ललित मैहर मैडम, प्रोफेसर सुनीता चंसोरिया रक्षा टीम की विशेष रूप से उपस्थित रहे

परिचर्चा में मेहर मैडम ने नशे से कैसे दूर रख सकते हैं और आज का युवा कैसे नशे की ओर जा रहा है सुख नशा आज रायपुर में फैल रहा है उसे कैसे दूर रहा जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा अगर आपके आसपास कोई नशा करता है तो उसकी जानकारी दें जिससे पुलिस विभाग उन पर कार्यवाही कर सके

सुनीता चंसोरिया ने पर्यावरण संबंधी जानकारी देते हुए कहा जल संरक्षण के तहत हम किस तरह से पानी को बचा सकते हैं घर से पानी कैसे बचाया जा सकता है पॉलिथीन का उपयोग न करें घर से कपड़े की थैली लेकर ही बाजार जाए संयुक्त परिवार के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बच्चे अपनी चीज एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं और अपनों से बड़ों का आदर करते हैं यातायात संबधित भी जानकारी प्रदान की रक्षा टीम से सरिता यादव ने साइबर क्राइम की जानकारी दी मोबाइल से आप कैसे ठगी का शिकार होते हैं और इसे कैसे बचा जा सकता है

कार्यक्रम में गायत्री परिवार से महिलाएं एवं पुरुष एवम गांव के वरिष्ठ जन शामिल हुए कार्यक्रम के पश्चात नशे केविरुध जागरुकता रैली निकाली गई जिसमे बच्चे नारा लगाकर, तख्ती लेकर चल रहे थे

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *