पर्यावरण की सेहत सुधारने हेतु मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन (MKG) वृहद वृक्षारोपण

भिलाई -औद्योगिक क्षेत्र हाथखोज स्थित निरोज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन ( MKG ) के द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम शिवपुरी क्रिकेट मिनी स्टेडियम मैदान जामुन में 400 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया

मुख्य अतिथि श्री मनोज गोयल ,(डायरेक्टर निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड) एवं ईश्वरी सिंह ठाकुर (अध्यक्ष नगर पालिका निगम जामुन) की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया कारखाना निर्देशक मनोज गोयल जी ने आमजन को बताते हुए कहा कि हम भिलाई औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा बनाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं लगभग सभी जगहों पर अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है आस-पास के गांव हाथ, उम्दा, जामुन, आखरोडी, चरोदा, दादर, पथरा, मैं हर घर एक पौधा के तहत 5000 पौधे लगाए जा रहे हैं इस अवसर पर इस अवसर पर जामुल अध्यक्ष व खम्मन ठाकुर( पार्षद ) एवम अनेक नागरिक उपस्थित थे कारखाना प्रबंधक के विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *