CG CRIME : रायपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विसर्जन को लेकर विवाद: दोनों पक्षों पर पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर,  – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन को लेकर रायपुर के गुजराती समुदाय की दो अलग-अलग समितियों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही की है।

**घटना का विवरण:**

दिनांक 26 अगस्त 2024 को गुजराती समुदाय की दो समितियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की थी। इसके बाद, 27 अगस्त को मूर्ति विसर्जन और पंडाल के रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को समझाइश दी और विवाद से बचने की हिदायत दी।

हालांकि, स्थिति आज 28 अगस्त 2024 को फिर से बिगड़ गई जब दोनों पक्षों के बीच पुनः विवाद हुआ। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौच की, जान से मारने की धमकी दी और रॉड, पत्थर, ईंट, डंडा और चाकू से हमला किया।

**पुलिस की कार्यवाही:**

घटना की सूचना मिलने पर थाना आजाद चौक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लिया।

– **पहला मामला:** प्रार्थी रंजीत काछीमाली (उम्र 50) की रिपोर्ट पर आरोपी कालू काछीमाली, बाबू, शक्ति पनारिया, गीता काछीमाली, गोलू, गोपी, गौतम, प्रदीप, सचिन, रवि, अंजलि, सुरेश, और अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 192/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

– **दूसरा मामला:** प्रार्थी कालू काछीमाली (उम्र 32) की रिपोर्ट पर आरोपी रंजीत, कुंदन, साजन, कमांडो, दीपक, तुषार, रमेश, संतोष, राज, संजय, पवन, सुरेश, अशोक, विजय छनारिया, और अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 193/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया।

दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है। रायपुर पुलिस ने स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *