Related Articles
रायपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक के साथ लूट की घटना के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
प्रार्थी मोह. नौशाद, जो मयूर क्लब के पीछे पंडरी रायपुर में रहते हैं और ई-रिक्शा चलाते हैं, ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 31 अगस्त 2024 को करीबन 03:45 बजे, जब वह अपने ई-रिक्शा से घड़ी चौक की ओर जा रहे थे, तभी मोवा में तीन-चार अज्ञात लड़कों ने उनसे राजातालाब जाने के लिए कहा। नौशाद ने 20 रुपये का किराया बताया, जिसे वे मान गए और ई-रिक्शा में बैठ गए। करीबन 04:00 बजे, वे लोग रानी सती मंदिर के पास केनाल रोड पहुंचे और वहां से थोड़ा आगे जाने को कहा। इंद्रावती कॉलोनी ढाल के पास रुकते ही, उन्होंने नौशाद को धमकाया और हाथ-मुक्के और लातों से मारपीट की। इसके बाद वे लोग उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और 500 रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
प्रकरण की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी:
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। निर्देशों के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना और आरोपियों के हुलिए के संबंध में विस्तृत जांच शुरू की। टीम ने प्रार्थी और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया।
इस दौरान, टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली, जिससे पता चला कि इस लूट में संलिप्त एक आरोपी मोहन यादव, निवासी तेलीबांधा रायपुर है। पुलिस ने आरोपी मोहन यादव की तलाश कर उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मोहन यादव ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई ई-रिक्शा, जिसका नंबर सीजी/04/पीके/5937 है, जिसकी कीमत लगभग 1,00,000 रुपये है, उसे जब्त कर लिया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी:
इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
-
मोहन यादव: पिता सुदामा यादव, उम्र 26 वर्ष, पता- श्याम नगर दीपेश मेडिकल के पास, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
-
अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी: पिता लंबू तांडी, उम्र 30 वर्ष, पता- अर्जुन नगर घड़ी चौक, थाना सिविल लाइन, रायपुर।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक रोहित मालेकर (थाना प्रभारी सिविल लाइन), एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, महेंद्र राजपूत, प्रमोद वर्ठी, आर. दिलीप जांगड़े, केशव सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, प्रमोद बेहरा, सुरेश देशमुख और थाना सिविल लाइन से सउनि. भोला चंद्राकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस के इस त्वरित और सटीक कार्यवाही से इस लूट की घटना का पर्दाफाश हो सका और आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हुई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।