CRIME NEWS : एनजीओ संचालिका हिरासत में , महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी

 

रायपुर। महिलाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली एनजीओ की संचालिका शोभा ठाकुर को पुरानी बस्ती पुलिस ने हिरासत में लिया है। शोभा ठाकुर के खिलाफ पुरानी बस्ती, कुशालपुर और आसपास की महिलाओं ने पार्षद दीपक जायसवाल के साथ बीते शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

महिलाओं का आरोप है कि शोभा ठाकुर और उसकी सहयोगी अंगीता श्रीवास ने बड़ी संख्या में महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए और उनके एटीएम कार्ड और सिमकार्ड अपने पास रख लिए। इन खातों का इस्तेमाल शोभा ठाकुर द्वारा किया जा रहा था। रोजगार के लिए पंजीकरण के नाम पर भी महिलाओं से पैसे वसूले गए थे। शिकायतकर्ता महिलाओं में से एक के पास 943 नंबर की पर्ची मिली थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शोभा ने महिलाओं के नाम पर 1,000 से अधिक खाते खुलवाए होंगे।

बैंक खातों का दुरुपयोग और बड़ा ट्रांजेक्शन:

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि शोभा ठाकुर ने शहर से बाहर लालपुर स्थित कर्नाटक बैंक शाखा में इन बैंक खातों को खुलवाया और इन खातों में 30 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के बड़े ट्रांजेक्शन किए गए हैं। इनमें से कुछ प्रमुख खातों में निम्नलिखित ट्रांजेक्शन पाए गए हैं:

  • कोमल सेंदरे: 60 लाख रुपये
  • योगिता सेंदरे: 56 लाख रुपये
  • राजुला बाघ: 1 करोड़ 67 लाख रुपये
  • रेशमा सोनी: 37 लाख रुपये
  • दामिनी वर्मा: 2 करोड़ 50 लाख रुपये
  • पूर्णिमा मांझी: 5 करोड़ 55 लाख रुपये
  • नंदनी देवांगन: 77 लाख रुपये
  • ऋतु सेंदरे: 50 लाख रुपये

शिकायतकर्ता महिलाओं को आशंका है कि उनके बैंक खातों का दुरुपयोग शोभा ठाकुर और उसकी सहयोगी द्वारा महादेव सट्टा एप या हवाला लेनदेन में किया गया होगा।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने करीब एक सप्ताह की जांच के बाद शोभा ठाकुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है।

महिलाओं को सतर्क रहने की अपील:

पुलिस ने महिलाओं को सतर्क रहने और ऐसे किसी भी संदिग्ध संगठन से सावधान रहने की अपील की है जो रोजगार के नाम पर बैंक खाते और निजी दस्तावेज मांगते हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस जल्द ही और खुलासे कर सकती है।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *