रायपुर / महादेवघाट के समीप स्थित विसर्जन कुण्ड में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला श्रद्धापूर्ण माहौल में जारी है। राजधानी में पिछले दो दिनों से भगवान गणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन हो रहा है। महादेवघाट में बने कुंड में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
हालांकि, बीती रात एक अप्रिय घटना सामने आई जब निगम कर्मियों पर आदर्श गणेशोत्सव समिति की मूर्ति को खंडित करने का आरोप लगा। समिति के सचिव रोहित हरपाल ने बताया कि निगमकर्मी शराब के नशे में मूर्तियों का विसर्जन कर रहे थे। जब समिति के सदस्यों ने मूर्ति पर लगे पट्टे को ठीक करने का आग्रह किया, तो क्रेन चालक और निगम कर्मियों ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप गणेश प्रतिमा खंडित हो गई। इस मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई गई है।
इधर, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम विसर्जन स्थल पर स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसके तहत आमजन को जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।
महादेवघाट विसर्जन कुण्ड में दिनांक 17 सितम्बर को सुबह 6 बजे से लेकर 18 सितंबर को संध्या 6 बजे तक 18 घंटे के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा कुल 5595 छोटी मूर्तियों और 784 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया गया है।