देशभर में मानसून अब विदाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है। इसी बीच, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है, जिससे मध्यप्रदेश के पूर्वी और दक्षिण जिलों में अगले 3 दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, और कांकेर संभाग में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 23 सितंबर से बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है।