रायपुर – रायपुर का पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक और घरेलू विवादों को सुलझाने का प्रमुख केंद्र बन गया है। काउंसलिंग के माध्यम से कई परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है, जिससे परिवारों में खुशहाली लौट रही है और बच्चों को राहत मिल रही है। इस प्रयास में विभिन्न क्षेत्रों के स्वयंसेवी काउंसलरों की भूमिका अत्यंत सराहनीय है।
एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह के मार्गदर्शन में, एएसपी IUCAW ममता देवांगन और डीएसपी IUCAW ललिता मेहर के निर्देशन में महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग कराई जाती है। जनवरी से अगस्त 2024 तक महिला थाना में 1656 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 718 मामलों में सफल काउंसलिंग कर दोनों पक्षों को समझौते पर लाया गया।
परामर्श केंद्र में हुए कुछ प्रतीकात्मक मामलों में सफलता की कहानी:
1. सीमा श्रीवास्तव ने अपने पति के शराब सेवन और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। तीन काउंसलिंग सत्रों के बाद, पति ने शराब कम कर दी और परिवार फिर से खुशहाल जीवन जी रहा है।
2. रिया सिन्हा ने सास और पति द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। काउंसलिंग के बाद अब वह अपने परिवार के साथ शांति से रह रही हैं।
3. राधा रानी और उनके पति के बीच मतभेद थे, जिन्हें काउंसलिंग के बाद सुलझा दिया गया और अब वे प्रेमपूर्वक साथ रह रहे हैं।
4. रवीना देवी ने ससुराल वालों की नाराजगी के कारण प्रताड़ित होने की शिकायत की थी। तीन काउंसलिंग सत्रों के बाद मामला सुलझा लिया गया और दंपति अब प्रेमपूर्वक रह रहे हैं।
5. रश्मि बाई ने दो वर्षों से चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते शिकायत दर्ज की थी। परामर्श केंद्र की काउंसलिंग के बाद अब उनका परिवार फिर से सुखी वैवाहिक जीवन जी रहा है।
रायपुर के परिवार परामर्श केंद्र के प्रयासों से सैकड़ों परिवारों को फिर से जोड़ा जा रहा है, और यह केंद्र समाज में शांति और समरसता बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।