रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर,आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव के आदेशानुसार आज नगर निगम जोन 1 के कार्यालय में जोन के 219 सफाई मित्र कर्मचारियों का मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट एमएमयू के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं चिकित्सकों द्वारा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाईयाँ दी गयीं. शिविर की व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय ने जोन 1 जोन कमिश्नर श्रीमती कृष्णादेवी खटीक, कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव की उपस्थिति में किया. शिविर स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम द्वारा निगम जोन 1 के 30 सफाई मित्र कर्मचारियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये गये, वहीं 2 कर्मचारियों के तत्काल राशन कार्ड बनाये गये. स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय ने बताया कि रविवार दिनांक 7 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नगर निगम जोन 2 कार्यालय में शिविर लगाकर जोन के सफाई मित्र कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा एवं उन्हें आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड बनाकर दिये जायेंगे.
Tags रायपुर नगर निगम
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …