मोर महापौर मोर 36 वें दिन शहीद चुड़ामणि नायक वार्ड में 388 एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में 159 कुल 547 मामले तत्काल निराकृत, 27 जून से 6 अगस्त तक 70 वार्डो में 30084 आवेदन मिले, 25481 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये

रायपुर – आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत अंतिम 36 वें दिन पहला शिविर निगम जोन 7 के शहीद चुड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 के रामकुण्ड सामुदायिक भवन एवं दूसरा एवं अभियान का अंतिम शिविर निगम जोन 7 के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 के माँ कर्मा सामुदायिक भवन में लगाया गया। आज के दोनों शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दर लाल जोगी, रितेश त्रिपाठी, सुरेश चन्नावार, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, जोन 8 अध्यक्ष श्री घनश्यामे छत्री, जोन 10 अध्यक्ष श्री आकाशदीप शर्मा, पार्षद श्री दीपक जायसवाल, श्री अमितेश भारद्वाज,पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद डॉक्टर भागवत साहू, श्री तरुण श्रीवास, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल , कार्यपालन अभियंता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।
वार्ड 38 के शिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर ने सिंधी समाज के लोगों की मांग पर लेफ्टिनेंट अरविन्द दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के न्यू राजेन्द्र नगर के निवासी 58 वर्षीय 85 प्रतिशत निःशक्त श्री मोहन जैसानी को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश देकर तत्काल नवीन बैटरी युक्त ट्रायसिकल प्रदान की, इस पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री घनश्याम अंदानी ने इस हेतु महापौर श्री एजाज ढेबर एवं जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री आकाशदीप शर्मा को हार्दिक धन्यवाद दिया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने वार्ड 24 के शिविर में श्रद्धालुओं की मांग पर रामनगर के गौरा चौरा मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण करने महापौर निधि से 1 लाख रूपये देने की घोषणा की. इस पर रहवासियों एवं श्रद्धालुओं ने महापौर को इस हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने शिविर का शुभारंभ सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्यगणों, पार्षदगणों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। शिविर में महापौर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में पहुंचकर नन्हें षिषुओं को खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन करवाया एवं गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार पैकेट प्रदत्त किये।
वहीं वार्ड 24 एवं 38 के शिविर में महापौर, सभापति, छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष, एमआईसी सदस्यगणों , जोन अध्यक्षगणों, पार्षदों ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहने हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाॅल में जाकर नियत समय पर कोरोना का पहला, दूसरा टीका सहित बुस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का आव्हान किया। वहीं महापौर,सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रायपुर नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में निरंतर चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत नागरिकों को निःशुल्क पौधे वितरित किये एवं उनसे प्रत्येक पौधे को सुरक्षित रूप से रोपित कर उसके पेड़ बनते तक समुचित देखभाल का संकल्प लेने का आव्हान किया।
शहीद चुड़ामणि नायक वार्ड एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में आज के शिविर में कुल 577 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 547 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 172 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। 69 नागरिकों को तत्काल आय प्रमाण पत्र बनाकर दिये गये। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 6 अगस्त तक 36 दिनों में 70 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 30084 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 25481आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया। दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 25 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 4578 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1771 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है । 7278 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 3481 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 1236 लोगों को नया आधार कार्ड, 239 लोगों को वेंडर कार्ड, 248 लोगों को बैंक लींकेज, 48 आवेदकों को नया नल कनेक्शन , खराब नल कनेक्शन को 52 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 1416 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 918 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 99 नये लाईट लगाये । 115 लाईट तत्काल सुधारे गये । 173 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी । शिविरों में कोविड टीका 1263 लोगों को लगाया गया । 65 भिन्न स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया । पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 254 प्रकरण स्वीकृत हुए । 1061 जाति प्रमाण पत्र, 1176 निवास प्रमाण पत्र, 90 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 30 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 116 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 150 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 2891 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 437 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 99 करदाता नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। वार्ड 38 के 2 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 24 एवं 38 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *