आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज से परिहार हॉस्पिटल ने बचाई बच्चे की जान

 

कवर्धा :- बोड़ला ब्लाक के खुर्सीपार निवासी संतोष व गीता निषाद के लगभग ढाई साल के पुत्र रंश निषाद की दिनांक 12/09/24 को अत्यंत निमोनिया के चलते आक्सीजन की कमी के कारण गंभीर स्थिति व सांस लेने में दिक्कत के चलते कवर्धा स्थित परिहार हॉस्पिटल लाया गया बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते परिहार हॉस्पिटल के संचालक व शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ शशि कपूर सिंह परिहार व उनके सहयोगी चिकित्सक डॉ पुष्पराज प्रधान ने बच्चे की स्थिति देखते बच्चे को उच्च चिकित्सा के लिए रायपुर लेजाने की सलाह दी किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों ने रायपुर जाने में असमर्थता जताई और जैसे भी हो यही इलाज कराने पर अड़े रहे।

परिजनों आर्थिक हालात के चलते बच्चे की जान के खतरा के बावजूद घर लेजाने की जिद को देखते डा. परिहार ने बच्चे के परिजनो को समझाया और आयुष्मान योजना के अंतर्गत बच्चे को भर्ती कर डां परिहार व डॉ प्रधान उनकी पूरी टीम ने 24 घण्टे बच्चे को निगरानी में रख बच्चे की जान बचाने के चैलेंज मानते उपचार शुरु किया। उपचार के दौरान बच्चे को 13 दीनो तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम कृत्तिम सांस की मशीन वेंटिलेटर में रखकर गहन उपचार चिकित्सा एवं जीवन वर्धक दवाइयों से उपचार शुरु किया उसके पश्चात तीन दिनो तक HFNC मशीन में और तीन दिन oxygen के सहारे रखकर बच्चे का स्वास्थ बेहतर होने अस्पताल से छुट्टी दी गई।

आर्थिक हालात के ईलाज कराने में असमर्थ मरीज आज निशुल्क ईलाज और बच्चे की स्वस्थ होने पर परिहार हॉस्पिटल के संचालक उनकी टीम व सरकार की आयुष्मान योजना का धन्यवाद देते कहते नहीं थक रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *