Breaking news : रायपुर तेलीबांधा शूटआउट के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने विशेष कोर्ट में पेश किया, 19 अक्टूबर तक रिमांड पर

 

रायपुर पुलिस ने आधी रात बाद तेलीबांधा शूटआउट के मुख्य आरोपी और झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव (साहू) को विशेष अदालत में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए अमन साव को 5 दिनों की रिमांड पर लेने की अपील की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया और 19 अक्टूबर तक गंज पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया। इस दौरान, बचाव पक्ष के वकील भी पूछताछ के समय उपस्थित रहेंगे। कोर्ट में पेश करने से पहले गैंगस्टर की मेडिकल जांच की औपचारिकताएं पूरी की गईं।

चाईबासा जेल से रायपुर लाया गया गैंगस्टर अमन साव

रायपुर पुलिस गैंगस्टर अमन साव को रात करीब 1.30 बजे चाईबासा जेल से रायपुर लेकर आई। अमन साव पर झारखंड में लगभग 100 मामले चल रहे हैं, जबकि रायपुर में पिछले तीन महीनों में दो केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक मामला अप्रैल में तेलीबांधा स्थित रोड निर्माण ठेका फर्म प्रहलाद राय अग्रवाल (पीआरए) के संचालकों पर असफल हमले का है। इसी मामले में रायपुर पुलिस ने अमन साव को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर लाया गया गैंगस्टर

अमन साव को लाने के लिए रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छह गाड़ियों का काफिला तैयार किया था। इसके अलावा, झारखंड एसटीएफ के एके-47 और इंसास राइफलधारी जवान भी सुरक्षा के लिए साथ आए थे। अमन साव को पहले गिरीडीह जेल में रखा गया था, लेकिन जेलर को धमकियां मिलने के बाद उसे चाईबासा जेल शिफ्ट कर दिया गया था। रायपुर पुलिस ने विशेष अदालत के आदेश के तहत अमन साव को चाईबासा जेल से निकाला और रायपुर लाया।

तेलीबांधा शूटआउट में शामिल साव गैंग के आरोपी पहले से जेल में

तेलीबांधा शूटआउट में अमन साव के साथ शामिल साव गैंग के करीब दर्जनभर आरोपी पहले से ही जेल में हैं। अमन साव को पूछताछ और आगे की कार्यवाही के लिए रायपुर लाया गया है। यह पहली बार है जब रायपुर पुलिस ने किसी बड़े माफिया को इस तरह आधी रात बाद गिरफ्तारी के लिए लाकर कोर्ट में पेश किया है।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *