चीनी सामान का व्यापारियों और ग्राहकों द्वारा इस वर्ष भी पूर्ण बहिष्कार
रायपुर: देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, इस वर्ष त्योहारी सीजन में देशभर में लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना है। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमैन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार रक्षा बंधन से लेकर दिवाली तक व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है।
कैट द्वारा 70 प्रमुख शहरों में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, व्यापारी व्यापक तैयारियों के साथ इस बार त्योहारी सीजन का सामना कर रहे हैं। रक्षा बंधन, गणेश पूजा, नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर हुई शानदार खरीदारी को देखते हुए व्यापारियों का मानना है कि इस वर्ष का आंकड़ा 4.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल के 3.5 लाख करोड़ रुपये से काफी अधिक है।
श्री पारवानी और श्री दोशी ने बताया कि इस त्योहारी सीजन में 70 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बाजार में ख़रीददारी की उम्मीद है। खासतौर पर गिफ्ट आइटम्स, मिठाई-नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, वस्त्र, आभूषण, बर्तन, मोबाइल, फर्नीचर और अन्य कई क्षेत्रों में भारी व्यापार की संभावना जताई गई है। साथ ही, होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट, और डिलीवरी सेवाओं में भी बड़ा व्यापार होने की उम्मीद है।
कैट के नेतृत्व ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान का बड़ा असर बाजारों पर दिखाई दे रहा है। देश भर के व्यापारी इस बार भी चीनी सामान का पूर्ण बहिष्कार कर रहे हैं। ग्राहकों में भी चीनी उत्पादों के प्रति रुचि घट गई है, और इस वर्ष किसी भी त्योहारी वस्तु का आयात चीन से नहीं किया गया है।