Related Articles
कोरबा जिले की फ्लोरा मैक्स यूट्यूब चैनल बिजनेस कंपनी पर 40,000 से अधिक महिलाओं से 30,000 रुपये जमा कराने और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। धोखाधड़ी से नाराज महिलाओं ने रायपुर स्थित सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। वे अपनी मांगें रखने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची थीं, लेकिन कार्यक्रम स्थगित होने के कारण वे वहीं धरने पर बैठ गईं।जानकारी के अनुसार, कोरबा प्रशासन ने फ्लोरा मैक्स कंपनी को सील कर दिया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि रोजगार देने का वादा कर उनके साथ आर्थिक ठगी की गई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपनी जमा राशि वापस दिलाने और लिए गए लोन को माफ करने की मांग की है। सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है। मामले की जांच और महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन सक्रिय है