Related Articles
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज विधिवत रूप से आरंभ हुआ। सत्र की शुरुआत दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल जी व्यास और अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक नंदा राम सोरी के निधन का उल्लेख किया।
दिवंगत नेताओं की स्मृति में सदन ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
सत्र में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम अरुण साव ने सदन की ओर से दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी दिवंगत नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।अन्य नेताओं में मंत्री राम विचार नेताम, विधायक गजेंद्र यादव, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप, सुशांत शुक्ला, कवासी लखमा, राजेश मूणत, और सुनील सोनी ने भी अपने शब्दों में श्रद्धांजलि व्यक्त की।
नंदा राम सोरी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा गया कि वे बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए ‘सलवा जुडूम’ अभियान का हिस्सा रहे थे। उनके इस साहसिक योगदान को याद करते हुए नेताओं ने गहरा सम्मान व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि के दौरान सदन में एक भावुक माहौल देखने को मिला। दिवंगत नेताओं के योगदान को याद करते हुए सभी नेताओं ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही पुनः शुरू हुई। यह सत्र आगामी दिनों में प्रदेश की महत्वपूर्ण चर्चाओं और फैसलों का गवाह बनेगा