Breaking News

JCI Raipur Vamanjali , जेसीआई रायपुर वामांजलि का पुरस्कार और शपथ ग्रहण समारोह भव्यता से संपन्न…..नई प्रेसिडेंट बनी जेसी आकांक्षा प्रीत

 

रायपुर। जेसीआई रायपुर वामांजलि का वार्षिक पुरस्कार और शपथ ग्रहण समारोह वृंदावन हॉल में भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में लगभग 200 लोग शामिल हुए, जो संगठन की नई शुरुआत और आगामी सफलताओं के प्रति प्रेरणा का प्रतीक बना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि एसएसपी लाल उमेद सिंह विशेष अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे। शपथ ग्रहण अधिकारी जेएफएस अमिताभ दुबे ने नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।


कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष जेसी इशानी तोतलानी को “कमल पत्र” सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रेसिडेंट 2024 ने नई प्रेसिडेंट जेसी आकांक्षा प्रीत (2025) को कॉलर पहनाकर संगठन का नेतृत्व सौंपा। इस आयोजन में 15 नए सदस्यों ने जेसीआई वामांजलि का हिस्सा बनने की शपथ ली।


समारोह को सफल बनाने में चैप्टर समन्वयक जेसी अनन्या मिश्रा और चैप्टर प्रभारी जेसी संगीता अनल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जेसी अनीता अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी तनु सोनी, और जेसी रुचि वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

इस आयोजन में सचिव जेसी प्रियंका गुप्ता और आईपीपी जेसी अर्चना दिवेदी सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। समारोह ने संगठन के भविष्य की योजनाओं और सफलता की ओर आशावादी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

जेसीआई रायपुर वामांजलि का यह आयोजन संगठन के सदस्यता विस्तार, नेतृत्व परिवर्तन और नए उद्देश्यों की शुरुआत का प्रतीक बनकर उपस्थित लोगों को प्रेरणा और उत्साह से भर गया।

About Saurabh Shirivastava

Check Also

महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता है : मंत्री राजवाड़े

रायपुर, / महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *