रायपुर। लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रक्षाबंधन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अपने बधाई सन्देश में श्री साहू ने कहा कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह पर्व प्राचीन काल से ही मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके मंगलकामना हेतु ईश्वर से प्रार्थना करती है। यह पर्व भाई और बहन के बीच परस्पर स्नेह, अपनेपन और कर्तव्य का प्रतीक है। रक्षाबंधन के सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व के कारण ही यह दिन भारतवासियों के लिए इतना अधिक महत्वपूर्ण है। पूरे देश में यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। श्री साहू ने कहा कि इस पावन अवसर पर सभी महिलाओं के सम्मान और समाज में सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करने का संकल्प लें।
Tags गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …