बिलासपुर:- आईएएस अधिकारी द्वारा अपने सरकारी बंगले में लाखो रुपए फूंकने पर जांच की मांग करते हुए पत्रकार ने जनहित याचिका दाखिल की है। आईएएस दिव्या मिश्रा ने बैरन बाजार स्थित अपने सरकारी बंगले में सरकारी धन से साज सज्जा के नाम पर करीब 8 लाख रुपए फूंक दिया..जिसकी शिकायत मुख्य सचिव अमिताभ जैन से रायपुर के पत्रकार राहुल गोस्वामी ने किया था। पत्रकार गोस्वामी ने आईएएस के बंगले में हुए साज सज्जा के जांच की मांग किया था पर शासन ने कोई कार्यवाही नहीं की.. ऐसे में पत्रकार ने जनहित याचिका दाखिल की है।
जानकारी अनुसार आईएएस दिव्या मिश्रा महिला बाल विकास विभाग की संचालक है, उन्हे बैरन बाजार के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित बंगला नंबर ई 3 में निवासरत है। संचालक मिश्रा ने अपने बंगले में इंटीरियर डिजाइनिंग कराया जिसका ठेका रायपुर के भारत यूटिलिटी फर्म को दिया गया था। फर्म ने आईएएस के सरकारी बंगले में मास्टर बैडरूम, पूजा रूम, लिविंग रूम सहित अनेकों काम कराया, जिसका भुगतान जिला कार्यालय रायपुर महिला बाल विकास विभाग ने किया था।
आईएएस द्वारा अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग कर सरकारी धन का अपव्यय की। उक्त कार्यों के लिए शासन ने ना कोई बजट जारी किया था ना ही कोई टेंडर…उसके बाद भी लाखो रुपए खर्च किया गया है।।
Tags हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …