संस्था, अवाम ए हिन्द द्वारा सुपोषण अभियान के 865वें दिन जरूरतमंद, मरीजों के निःशुल्क भोजन वितरण के साथ आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल निकाली जायेगी गौरव यात्रा

संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधन में संचालित निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से रोज़ाना सैकड़ों जरूरतमन्द, निराश्रित एवं शासकीय डीकेएस अस्पताल में मरीजों के परिजन 865 दिनों से निःशुल्क गर्म भोजन प्राप्त कर इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में विगत 2 वर्षों से पुरे कोरोनाकाल के दौरान यह कार्य नियमित रूप से संचालित है, जिसे माह जनवरी 2021 से सुपोषण अभियान का नाम देते हुए निर्धन, असहाय जरूरतमंदों तथा अस्पताल में दूर दराज से आये हुए मरीजों के परिजनों को भूख से राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल दिनांक 14 अगस्त 2022 को प्रातः 10.30 बजे से प्रभात फेरी के माध्यम से गौरव यात्रा जो संस्था कार्यालय कबीर चौक रामनगर से भारत माता चौक की परिक्रमा करते हुए निकाला जाएगा।

आजके वितरण कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, योगेश्वर सिन्हा, ज़ुबैर खान, राशिद बिलाल, अनमोल जैन, अरहम खान, राजकुमार साहू एवं अन्य सदस्यगण द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *