महापौर एजाज ढेबर ने पुरानी बस्ती पुलिस थाना के समीप नवीन श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया शुभारम्भ, जेनेरिक मेडिसिन 72 प्रतिशत तक की भारी छूट के साथ सभी नागरिकों को सहज उपलब्धता

 रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य के सभी निवासी नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बन्धी हितों को विशेष रूप से ध्यान मे रखकर शुरू की गई श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का विस्तार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में निरंतर किया जा रहा है। इस क्रम में आज राजधानी रायपुर में पुरानी बस्ती थाना के समीप पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल एवं कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन 5 कार्यपालन अभियन्ता श्री विमल शर्मा की उपस्थिति में नवीन श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का फीता काटकर शुभारम्भ किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की मूल भावना को लेकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में लोकस्वास्थ्य हितार्थ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना का संचालन किया जा रहा है. इसमें नागरिकों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां सरलता एवं सहजता के साथ 72 प्रतिशत की एमआरपी दरों में अधिकतम भारी छूट देते हुए उपलब्ध करवाई जा रही हैँ. रायपुर नगर में नेताजी सुभाष स्टेडियम, मेकाहारा परिसर के सामने, केनाल लींकिंग रोड राजातालाब में एम्स अस्पताल परिसर टाटीबंध के सामने, अमलीडीह निगम जोन 10 कार्यालय के समीप, शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर के सामने जीईमार्ग में और आज से पुरानी बस्ती पुलिस थाना के समीप उक्त स्थानों में श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है और प्रत्येक मेडिकल दुकान में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक मेडिकल दवाइयां प्राप्त करके हजारों नागरिक प्रतिदिन प्रत्यक्ष लाभान्वित हो रहे हैँ. महापौर ने सभी नागरिकों से श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में सस्ती गुणवत्ता पूर्ण जेनेरिक दवाइयां खरीदने का विनम्र आव्हान किया है. पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने महापौर श्री एजाज ढेबर को पुरानी बस्ती पुलिस थाना के समीप नवीन श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने पर सभी वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *