रायपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओ को अवगत कराया। इस दौरान पूव्र नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होेनें कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों के हितों की जरा भी चिंता नहीं है। विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों के साथ लगतार शोषण हो रहा है। उन्हें समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा है, उनके पीएफ के पैसों को भी गबन किया जा है। दुर्घटना एवं मृत्यु होने पर मुआवजा और बीमा राशि भी नहीं दी जाती इस तरह से ये गोरख धंधा जैसा बन गया है ऐसे और भी अनेक उदाहरण है जिससे कर्मचारियों पर लगातार शोषण हो रहा है। उन्होनें कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने जन-घोषण पत्र में अनेक वादे किए थे लेकिन अब तक उन वादों को पूरा करने को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं की गयी है। प्रदेश की जनता परेशान है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता के आनंद में मस्त है, जिसे समय आने पर प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी।
Tags नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …