सामान्य सभा में 12एजेंडा पास…… गोलबाजार के व्यवसाइयों को मिलेगा मालिका हक

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की आज आयोजित सामान्य सभा में रखे गए 12 प्रस्तावों पर आपसी सहमति से स्वीकृत कर लिए गए।
निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में आयोजित सामान्य सभा में सभापति प्रमोद दुबे की उपस्तिथि में हुई सभा में महापौर एजाज ढेबर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत सभी एमआईसी सदस्य और पार्षद भी उपस्थित थे। निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी तथा सभी अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। सदन की कार्यवाही देखने के लिए रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा भी आए थे। सुबह 1 घण्टे का समय प्रश्नकाल का रखा गया था। इसके बाद एजेंडों पर चर्चा की गई। गुढ़ियारी मुख्यमार्ग का नामकरण पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के नाम पर करने, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से बोरिया तक के मार्ग को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम करने तथा नरैया तालाब के पास उनकी मूर्ति स्थापित करने, कारी तालाब के पास पँ नन्द किशोर पांडे की प्रतिमा लगाने, अनुपम गार्डन से डंगनिया स्कूल होते हुए कांशीराम होटल तक के मार्ग का नाम शहीद राजीव पांडे के नाम पर करने, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 62 में एक मोहल्ले का नाम सतनामी पारा करने तथा स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस के सामने स्थित नवनिर्मित उद्यान का नाम समाज सेवी राजबाला के नाम पर करने की स्वीकृति दी गई। फुंडहर में बने नवीन वर्किंग वीमेंस हॉस्टल जो कि खाली पड़ी हुई है। जिसे योग आयोग को देने की भी स्वीकृति दी गई। गोलबाजार के 172 दुकानदारों को मालिकाना हक देने के प्रस्ताव पर भी सहमति बन गई। भाठागांव चौक से चांदनी चौक के सड़क का चौड़ीकरण, डिवाइडर विद्युतीकरण और नाली निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृत के लिया गया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *