रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 4 के कार्यो की समीक्षा निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के महापौर कक्ष में निगम सभापति एवं जोन 4 पदेन अध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, उप नेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, एल्डरमेन श्री इन्दरजीत सिंह गहलोत, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री कन्दोई,जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री रलोकेश चंद्रवंशी, अमृत मिशन कार्यपालन अभियन्ता श्री अंशुल शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता श्री कमलेश वर्मा सहित संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में करते हुए जनहित में आवश्यक निर्देश सम्बंधित जोन अधिकारियों को दिये। महापौर श्री एजाज ढेबर ने वार्ड वार कार्यो की जानकारी लेकर समीक्षा की एवं इसे लेकर उपस्थित पार्षदों के सुझाव प्राप्त किये एवं कार्यो के संबंध में लोककल्याण को दृष्टिगत रखकर आवश्यक निर्देश जोन 4 के जोन कमिश्नर को दिये। महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी के सुझाव पर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख देवी मंदिरों के प्रांगण में दुर्गोत्सव के पूर्व विशेष सफाई करवाकर चुना लाइनिंग करवाना सर्वोच्च प्रथमिकता बनाकर जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये. ब्राम्हणपारा वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे के सुझाव पर महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव को ब्राम्हणपारा वार्ड की सफाई व्यवस्था सुधारने के कार्य में विशेष ध्यान देने निर्देशित किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन कमिश्नर को सभी वार्डो में जारी विकास एवं निर्माण कार्यों को गतिमान करवाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयसीमा का विशेष ध्यान रखकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये । महापौर श्री एजाज ढेबर ने समीक्षा बैठक के दौरान जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित रूप से जोन के सभी सात वार्डों का भ्रमण करने एवं वार्ड पार्षदगणों के साथ समन्वय रखकर जनशिकायतें सुनकर उनका जनहित में यथासंभव जोन के स्तर पर त्वरित निदान निरन्तरता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। महापौर ने बैठक में वार्ड पार्षदगणों को वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी जोन अधिकारियों से दिलवाई एवं सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन, अवैध निर्माण का नियमितीकरण की योजना के क्रियान्वयन सहित विविध विषयों पर जानकारियां सम्बंधित जोन अधिकारियों से दिलवाई एवं वार्डों से प्राप्त सभी जनशिकायतों का जनहित में नियमानुकूल त्वरित निदान प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन 4 के जोन कमिश्नर को दिये।
Tags एजाज ढेबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …