रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के सामान्य सभा सभागार में आज नगर निगम रायपुर की पूर्ववर्ती शालाओं के श्रेष्ठ 75 शिक्षक – शिक्षिकाओं का नगर निगम के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रमाणपत्र प्रदत्त करके महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, निगम खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र अग्रवाल, निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, निःशक्तजन स्कूल के संचालक, वरिष्ठ समाज सेवक एवं रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री वीरेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में सम्मानित किया.सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के राजगीत के सामूहिक गान के तत्काल पश्चात महापौर श्री एजाज ढेबर ने विद्या की प्रतीक देवी माँ सरस्वती सहित देश के महान शिक्षक पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने पूर्ववर्ती निगम स्कूलों के शिक्षक – शिक्षिकाओं को सराहा एवं कहा गुरू राष्ट्र एवं समाज का वास्तविक निर्माता होता है. गुरूजी ही सभी बच्चों को ज्ञान, संस्कार,उज्जवल चरित्र की शिक्षा प्रदान करते हैँ एवं उनके जीवन को सही दिशा प्रदान करने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैँ. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में पूर्ववर्ती नगर निगम स्कूल आरडी तिवारी शाला, बीपीपुजारी शाला, शहीद स्मारक शाला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला बन चुकी है. जब निगम ने मोर महापौर मोर द्वार शिविर 70 वार्डों में लगाया, तो उसमें इन उत्कृष्ट शालाओं में प्रवेश हेतु 10 हजार बच्चों के लिये शिविर में आकर अभिभावकों ने आवेदन दिये. ये शालाएं तो केपीएस, डीपीएस जैसी स्कूलों से गुणवत्तायुक्त शिक्षा में टककर ले रही हैँ. यह अत्यंत सुखदायक स्थिति है एवं इसके लिये वहाँ के शिक्षकगण एवं शिक्षिकायें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैँ, जिसकी राष्ट्र एवं समाज के हित में हम सभी को मुक्त कंठ से सराहना करनी चाहिये. इस शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित पूर्ववर्ती नगर निगम स्कूल के छात्र -छात्राओं ने विविध सकारात्मक सन्देश देने सुन्दर तरीके से सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देते हुए सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया.
Tags रायपुर नगर निगम
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …