रायपुर – संध्या छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोककर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम मुख्यालय लोककर्म विभाग एवं सभी 10 जोनों के लोककर्म विभाग के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक निगम अधीक्षण अभियंता श्री विनोद देवांगन, श्री हेमंत शर्मा की उपस्थिति में लेते हुए कार्यपालन अभियंताओं को नगर विकास कार्यो के संबंध में आवष्यक निर्देष जनहित में दिये।
निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा ने निविदा स्वीकृति एवं कार्यादेष के बाद अब नगर निगम मुख्यालय लोककर्म विभाग के माध्यम से कुल 4 करोड़ की स्वीकृत लागत से राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के गड्ढों को व्यवस्थित रूप से पाटने सहित डामर पेंच वर्क का विकास कार्य करवाने गुणवत्ता युक्त कार्य करने आॅल लेवल माॅनिटरिंग किये जाने के निर्देष दिये है। उन्होने डामर पेंच वर्क के सभी विकास कार्यो को समय सीमा सहित गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखकर व्यवस्थित रूप से करवाकर कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं को सभी पेंचवर्क कार्यो की स्थल पर निरीक्षण का माॅनिटरिंग करवाने निर्देषित किया है।
लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान अधोसंरचना मद के विकास कार्यो एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली एवं आवष्यक निर्देष कार्यपालन अभियंताओं को दिये। उन्होने नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा नगर निगम के मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम षिविरों में सभी वार्डो में कुल 25-25 लाख के विकास कार्यो की घोषणा के कार्यो के संबंध में निविदा कार्यवाही की प्रगति की जानकारी लेकर उसकी समीक्षा की एवं जनहित की दृष्टि से आवष्यक निर्देष कार्यपालन अभियंताओं को दिये। उन्होने कार्यपालन अभियंताओं को सभी विकास कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों महापौर, सभापति सहित क्षेत्रीय विधायक, जोन अध्यक्ष, वार्ड पार्षद को पूर्व में ही देने की प्रषासनिक व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया के मार्गदर्षन में नगर पालिक निगम रायपुर के माध्यम से महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में सभी 70 वार्डो में दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर समान भाव से व्यवस्थित विकास कार्य करवाने वे पूरी तरह कृत संकल्पित हैं।
Tags रायपुर नगर निगम
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …