आंध्रप्रदेश/ भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली छत्तीसगढ़ से भारत यात्री सुश्री आशिका कुजूर जशपुर जिले के बगीचा जनपद में निर्विरोध सभापति हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्री राहुल गांधी जी के साथ कुछ समय बिताने का अवसर मिला। श्री गांधी ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आदिवासी समाज और क्षेत्रीय राजनीति की चर्चा की।
जशपुर जिले की राजनीति की दृष्टि से देखा जाए तो सुश्री आशिका के पिता श्री आनंद लाल कुजूर को सन 2003 में कांग्रेस सीट से विधानसभा की टिकिट मिली थी। फिलहाल सुश्री आशिका की राजनैतिक सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए युवा प्रत्याशी के रूप में चर्चा की जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा में पूर्ण कालीन पदयात्री के रूप में श्री राहुल गांधी जी के साथ कन्या कुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करना मील का पत्थर साबित हो सकता है।
सुश्री आशिका ने पत्रकारिता की नौकरी छोड़ कर सन 2019 में चुनावी राजनीति में प्रवेश किया था। हाल ही में प्रदेश युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुई हैं। साथ ही राजीव गांधी पंचायती राज संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मिनाक्षी नटराजन जी के साथ जुड़ी हुई हैं। साथ ही नेतृव संगम के पहले बैच का हिस्सा बनी थी जिसमें देश भर के कुछ चुनिंदा लोगों का चयन किया गया था जो देश में भविष्य की सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से सकारात्मक परिवर्तन की योग्यता रखते हैं।
संगम नेतृत्व श्री राहुल गांधी जी की सोच की उपज है जिसमें ऐसे लोगों को चयनित कर प्रशिक्षित किया गया जो महात्मा गांधी जी के विचारधारा को मानते हैं और उनके आदर्शों पर चलते हैं। भविष्य की राजनीति में बदलाव लाने की जरूरत है जिसके लिए हर वर्ग के नेतृवकर्ताओं को तैयार किया जाएगा।