धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलयारी का लोकार्पण…..

रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलयारी का लगभग 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित अस्पताल भवन लोकार्पण किया।

आज इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से निश्चित ही यहां के रहवासियो का लाभ होगा साथ ही हमारी सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं चल रही है जिससे प्रदेश भर में स्वास्थ्य का नया इतिहास लिखा जा रहा है। साथ ही सरकार की प्रमुख योजना खूबचंद्र बघेल स्वास्थ योजना के माध्यम से आज लाखों लोग लाभांवित हो रहें हैं साथ ही हॉट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से आज जो महिलाएं अपना ईलाज नही करवा पाती थीं आज इस योजना से इलाज स्वास्थ लाभ ले रहीं हैं साथ अनेक योजना के माध्यम से आमजनों को स्वास्थ लाभ मिल रहा है।
साथ हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं जिससे लगातार प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है प्रदेश सरकार की कई योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं।
इस अवसर पर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि आज हमें हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर अपनी मातृभूमि की रक्षा होगी पर्यावरण संतुलित रहेगी और हम सभी को एक शुद्ध वातावरण मिलेगा ।
आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जनपद सदस्य दुर्गा शेखर यादव, ग्राम पंचायत सरपंच भानमती मंडे,अजय वर्मा, ईश्वर बघेल, ओम निचलानी, रुपेश बघेल, घनश्याम वर्मा, कन्हैया यादव, कुमुदनी चंद्रवंशी, ढालेंद्र वर्मा ,आशीष वर्मा , संतोष शर्मा, सुनीता, राजू वर्मा, श्रीकांत बघेल, रोशन पूरी गोस्वामी, भगवानी डहरिया, प्रकाश ठाकुर ,आशीष ,पुष्पा बंजारे, सागर ,राजू वर्मा, कमल भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *