रायपुर। छठ महापर्व का आयोजन व्यास तालाब बिरगांव में होने जा रहा है। जिसमे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं समस्त उत्तर भारतीय व भोजपुरी समाज द्वारा व्यास तालाब, बीरगांव में आयोजित छठ पूजा में लाखों की संख्या में सूर्य उपासकों, उनके परिवार तथा छठव्रतियों की आने की संभावना है।
राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया बिरगांव, भनपुरी, उरला और हीरापुर जैसे औद्योगिक जगहों पर भोजपुरी व उत्तर भारतीय समाज के लोग काफ़ी संख्या में कई वर्षों से निवासरत है। इन सब को देखते हुए राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा व्यास तालाब की साफ़ सफाई, रंगरोगन, छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए घाट की मिट्टी को जेसीबी मशीन द्वारा काट कर सीढ़ी नुमा पायदान बनाया गया है ताकि छठ व्रतियों को सूर्यनारायण को अर्ध्य देने में कोई भी असुविधा न हो। साथ ही छठ व्रतियों को वस्त्र बदलने के लिए एक विशेष रूप से घेरा नुमा चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। 36 घंटे का निर्जला उपवास छठ पूजा को लेकर व्यास तालाब को बहुत ही सुसज्जित तरीके से सजाया जा रहा है, रंग बिरंगी लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है और साथ में भोजपुरी कलाकारों द्वारा बहुत ही मनमोहक और सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय करणी सेना आने वाले वर्षों में छोटे-छोटे तालाबों को भी छठ पूजा के लिए विकसित करेगी ताकि हर वर्ग के लोग पूरी श्रद्धा भक्ति भाव से सूर्य नारायण की आराधना कर सकें।
वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि छठ पूजा में प्रसाद के रूप आने वाले श्रद्धालु व भक्तजनों को जो पारंपरिक मिष्ठान होता है जिसको ठेकुआ कहा जाता है वो प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। जिसके लिए 51,000 ठेकुआ प्रसाद डोलची (पैकेट) की व्यवस्था की जा रही है। इस धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आने की सहमति मिल चुकी है, और भी कई सारे मंत्री, नेता, विधायक छठ घाट व्यास तालाब में आकर छठी माई की आराधना करेंगे और आरती में सम्मिलित होंगे। 111 ब्राह्मणों के द्वारा छठ माई, गंगा मैया एवं छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती की जाएगी। इस आयोजन के श्री गणेश के निमित्त हमने घर-घर “गीता” का वितरण किया साथ ही हमने सभी लोगों को हमारे साथ जोड़ने के उद्देश्य से 11-11 रुपये की राशि लेकर समस्त श्रद्धालुजनों को इस महापर्व के आयोजन में सम्मिलित किया।
वीरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छठ महापर्व के दिन शासकीय अवकाश देने पर उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
प्रेस वार्ता में करणी सेना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।