संकल्प के साथ लक्ष्य पूर्ति करेंगे-साव

*

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव के जन्मदिन पर आज एकात्म परिसर में भव्य आयोजन किया गया। वरिष्ठ नेताओं सहित पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने आयोजन में शामिल होकर श्री साव को बधाई एवं लक्ष्य पूर्ति की शुभकामनाएं दीं। श्री साव ने इस अवसर पर संकल्प के साथ लक्ष्य पूर्ति की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने उनके जन्मदिन पर शुभाशीष, बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करने वाले पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, सहयोगी नेताओं, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी इस आत्मीयता ने हमारी संकल्प शक्ति का विस्तार किया है। नई ऊर्जा का संचार किया है। कर्तव्य पथ पर कर्मठता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जीवन का प्रत्येक क्षण कर्मभूमि और कर्मक्षेत्र को समर्पित है। जन्मदिन का अवसर व्यक्ति के आत्म अवलोकन का विशेष अवसर होता है। अपने भीतर झांकने का समय होता है। अपनी कमियों को परखने का मौका होता है। उन्हें सुधारने का अवसर होता है। इस अवसर पर आप सभी का शुभाशीष छत्तीसगढ़ हित, जन हित, पार्टी हित में हम सभी के संघर्ष को सार्थक करेगा। हम प्रतिबद्घ हैं कि वरिष्ठों के मार्गदर्शन में साथी कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु घोर साधना करेंगे।
जन्मदिन के अवसर पर भाजपा मीडिया विभाग द्वारा परंपरागत छत्तीसगढ़ी ड्रेस खुमरी व कौड़ी जैकेट पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया, इसके बाद महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार सुआ नृत्य करके अरुण साव की अगवानी की। तत्पश्चात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने करी लड्डू, मुर्रा लड्डू, फली लड्डू,तिल लड्डू से तराजू में तौल कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया । इसके साथ पूरे प्रदेश भर से बधाई देने पहुँचे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर और माला पहनाकर स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न समाज के लोगों ने भी एकात्म परिसर पहुँच कर श्री साव को बधाई दी और स्मृतिचिन्ह प्रदान किया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में पूर्व पार्षद सुनील चौधरी द्वारा जरूरमंद बच्चों को ठंड से बचने स्वेटर का वितरण एवं दिव्यांगजनों ट्राइसिकल वितरण किया गया । कार्यकर्ताओं द्वारा लाए गए केक को भी जरूरतमंद बच्चों में वितरित किया गया ।
साहू समाज ने शॉल श्रीफल से, यादव समाज ने छत्तीसगढ़ी लौठी से, मछुआरा समाज में परंपरागत जाल ओढ़ाकर कर ,मराठा समाज ने तलवार भेंट करके, सोनी समाज ने शाल श्रीफल से, प्रदेश अध्यक्ष को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी । महिला मोर्चा ने स्वनिर्मित स्केच भेंट किया।
पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आम जनता नेतागण कार्यकर्ता पूर्व विधायक पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, गौरीशंकर अग्रवाल, दयालदास बघेल, नंदे साहू, तोखन साहू,रूपकुमारी चौधरी , श्रीचंद सुंदरानी, नंदन जैन, तोखन साहू, रूपकुमारी चौधरी, किशोर साहू, नंदे साहू, संतोष उपाध्याय,सुभाष राव, छगन मूंदड़ा केदार गुप्ता, नरेश गुप्ता, रजनीश शुक्ला, यशवंत जैन, संदीप शर्मा,जयन्ती पटेल, अभिनेष कश्यप,नलिनेश ठोकने डॉ. सलीम राज अमरजीत छाबड़ा व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये जिलाध्यक्ष ,मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प के पदाधिकारियों ने स्वागत किया ।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *