बिजनेस के सिलसिले में दिये हुए सिक्युरिटी राशि को वापस करने के विवाद पर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी राजवीर नयनराणा पिता आर. मानसिंह राणा उम्र 35 साल साकिन चौहान टाउन भिलाई जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे लक्की हार्डवेयर के संचालकगण द्वारा बुलाये जाने पर अपने कंपनी के लीगल एडवाईजर इन्द्र कुमार स्वर्णकार के साथ कटोरा तालाब आया हुआ था जहां पर दुकान के संचालकगण पवन मेघानी तथा उसके भाई अमित मेघानी एवं अंकित मेघानी उपस्थित थे।

कुछ समय बात करने पश्चात अचानक से पवन मेघानी दुकान के बाहर का शटर अंदर से गिरा दिया एवं पास आकर बोला कि तुमने बिजनेस में सिक्युरिटी हेतु 50 हजार रूपये लिया है उसे तुरंत वापस करो नही तो मुझसे बुरा नही होगा।

प्रार्थी द्वारा तत्काल ही पैसा नही होने की बात कहने पर गंदी गंदी गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से तीनो भाई मारपीट करने लगे। जिसके भय से मोबाइल फोन एवं सोनी की अंगुठी इन लोगो को परिदत्त कर दिया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन मंे अपराध क्रमांक 376/21 धारा 294,323,342,506,़384,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण रिपोर्ट दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे जिसकी पता तलाश की जा रही थी।

प्रकरण में मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना सिविल लाईन की पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी पवन मेघानी एवं अमित मेघानी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की पता तलाश विवेचना जारी है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *