टाटीबंध चौक पर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

यातायात रायपुर  शहर के टाटीबंध चौक पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान चौक से आवागमन करने वाले आम जनता एवं वाहन चालकों की सुरक्षा एवं चौक पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर  प्रशांत अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  जेपी बढ़ई के मार्गदर्शन के परिपालन में आज दिनांक को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों सहित उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से गुरजीत सिंह द्वारा टाटीबंध चौक का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित कांट्रेक्टर (निर्माण एजेंसी) को फ्लाईओवर निर्माण होने तक चौक पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निम्नानुसार दिशा निर्देश दिए गए: –
01. आम जनता की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सर्विस रोड के गड्ढों एवं कच्चे भाग को डामरीकरण करना।

02. वाहन चालकों के सहूलियत हेतु सभी मार्गों पर आवश्यकतानुसार संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाना।

03. फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के कारण चौक पर धूल उड़ता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, अत: नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें।

04. रात्रि के दौरान आवागमन करने वाले वाहन चालकों की सुविधा हेतु पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था करें साथ ही निर्माण स्थल क्षेत्र को रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर सुरक्षित करें।

05. निर्माण स्थल पर कोई भी सामान जैसे राड छड़ इत्यादि बाहर ना निकला रहे जिससे सर्विस रोड के वाहन चालकों की जान को खतरा हो।

निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक  प्रवीण बिझेवार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  गुरजीत सिंह,

थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध  विशाल कुजुर एवं निर्माण एजेंसी (कांट्रेक्टर) के अरविंद राठौर उपस्थित रहे जिनके द्वारा *आम जनता की सुरक्षा एवं सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल सर्विस रोड के गड्ढों एवं कच्चे स्थानों का डामरीकरण करना व सभी तरफ के मार्गों पर वाहन चालकों की सहूलियत एवं सुरक्षार्थ संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया गया।

रात्रि के दौरान विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था किए जाने तथा निर्माण क्षेत्रों में रेडियम टेप लगाकर समुचित सुरक्षा उपाय किए जाने का आश्वासन दिया गया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *