रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर नगर पालिक निगम के इंदिरा गाँधी वार्ड के तहत गंज मण्डी क्षेत्र में पहुंचकर रायपुर उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, इंदिरा गाँधी वार्ड के पार्षद एवं निगम एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार, वार्ड के गणमान्य जनों,
सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति में स्मार्ट टायलेट की सुविधा शीघ्र नागरिकों को दिलवाने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर कार्य का भूमिपूजन किया. महापौर एजाज ढेबर ने सम्बंधित एजेंसी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को स्मार्ट टायलेट का कार्य शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाने कहा एवं नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग के उपअभियन्ता विकास साहू को स्मार्ट टायलेट के कार्य की गुणवत्ता की सतत मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. योजना के तहत रायपुर शहर के विभिन्न 18 स्थानों पर स्मार्ट टायलेट बनाया जाना प्रस्तावित है.
इसमें तीन स्थानों पर स्मार्ट टायलेट का लोकार्पण हो चुका है. जबकि अन्य 2 स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके अतिरिक्त 4 अन्य स्थानों पर स्मार्ट टायलेट का विकास कार्य तेजी के साथ पूर्णता की अग्रसर है. इसमें एजेंसी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न 18 स्थानों पर स्थल तय होने पर वहाँ निःशुल्क जनउपयोग हेतु स्मार्ट टायलेट का विकास किया जायेगा. जिसमें आम जनों को एसी, टीवी आदि जनसुविधा का निःशुल्क उपयोग करने की व्यवस्था दी जायेगी, एजेंसी द्वारा 10 वर्षों तक स्मार्ट टायलेट का संधारण किया जायेगा.