ऑनलाईन सट्टा रायपुर बुक के सटोरियों पर पुलिस की कार्यवाही

राज्य शासन के आदेशानुसार ऑन लाईन सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात सटोरियों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से ऑन -लाईन सट्टा खिलाने हेतु वेबसाईट का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं उनके द्वारा लोगों को ऑन-लाईन सट्टा खेलने हेतु आई.डी. भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सोशल मीडिया एप में ऑन-लाईन सट्टा का प्रचार-प्रसार करने एवं सट्टा खिलाने हेतु आई.डी. उपलब्ध कराने वाले अज्ञात सटोरियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त संबंध में कार्य करना प्रारंभ किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग द्वारा तकनीकी विश्लेषण के दौरान पाया गया कि अज्ञात सटोरियों द्वारा raipurbook.in वेबसाईट के माध्यम से लोगों को आई.डी. उपलब्ध कराकर सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर साईबर विंग द्वारा raipurbook.in वेबसाईट के संबंध में जानकारी एकत्र किया जाकर उक्त वेबसाईट में लिंक मोबाईल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त मोबाईल नंबरों का पुनः विश्लेषण करने पर पाया गया कि मोबाईल नंबर जिला महासमुंद के बागबहरा में 02 अलग -अलग व्यक्ति जो बागबहरा के निवासी है, के द्वारा संधारित किया जाकर लोगों को ऑन-लाईन सट्टा खिलाने हेतु वेबसाईड के माध्यम से आई.डी. उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम महासमुंद के बागबहरा रवाना होकर दोनों व्यक्तियों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अभिषेक शर्मा एवं कुशवंत छाबड़ा निवासी बागबाहरा महासमुंद का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन की जांच करने पर दोनों के मोबाईल फोन के नंबर raipurbook.in वेबसाईट में लिंक होना पाये जाने के साथ ही वेबसाईट में दिखने वाले अन्य मोबाईल नंबर भी उनके मोबाईल फोन में पाये गये।

पूछताछ में दोनों सटोरियों ने बताया कि उनके द्वारा उक्त वेबसाईट को हैदराबाद की एक निजी कंपनी आकृति वेब साफ्टवेयर से बनवाया गया है तथा उनके द्वारा 03 दिवस पूर्व ही ऑन लाईन सट्टा खिलाना प्रारंभ किया गया था।

रायपुर पुलिस को उक्त संबंध में सूचना प्राप्त होते ही ऑन लाईन सट्टा संचालन करने वाले दोनों संचालकों को पकड़ा गया तथा सटोरियों द्वारा सोशल मीडिया के जिन प्लेटफार्मो में उक्त वेबसाईट के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खिलाने प्रचार – प्रसार किया जा रहा था, उन संबंधित प्लेटफार्मो के कंपनी को उक्त वेबसाईट के प्रचार – प्रसार को बंद करने ई-मेल किया गया है तथा वेबसाईट बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।

दोनों सटोरियों द्वारा ऑन – लाईन सट्टा का पूरा नेटवर्क महासमंुद के बागबाहरा से संचालित किया जा रहा था।

दोनों सटोरियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 779/22 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 19,500 रूपये एवं सट्टा का हिसाब जप्त कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. अभिषेक शर्मा पिता प्रदीप शर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी मेन रोड बागबाहरा, मकान नं0 34 जिला महासमुन्द।

02. कुशवंत छाबड़ा पिता स्व निरंजन सिंग छाबड़ा उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नं0 09 कर्रा पारा बागबाहरा जिला महासमुन्द।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *