नहर पारा में विगत अनेक वर्षो से लंबित सड़क चैडीकरण का कार्य बाधक बने 5 मकानों के हटाये जाने के बाद 30 फीट चैडा कांक्रीट रोड शीघ्र बनेगा

रायपुर – विगत अनेक वर्षो से लंबित राजधानी शहर रायपुर के नहर पारा मार्ग के चैडीकरण का मार्ग उक्त कार्य में बाधक बने संबंधित 5 मकानों को सकारात्मक प्रयासो व सहमति से हटाने के बाद पूरी तरह प्रषस्त हो गया है। पूर्व में 19 फीट चैड़ा नहर पारा मार्ग अब बाधा हटने के बाद शीघ्र 30 फीट चैडा हो जायेगा।

महापौर एजाज ढेबर ने आज नहर पारा में राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, इंदिरा गांधी वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुरेष चन्नावार, पूर्व पार्षद रमेष आहूजा की उपस्थिति में 30 फीट चैडे़ किये जा रहे कांक्रीट रोड के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को सतत माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से 30 फीट चैड़े कांक्रीट रोड एवं दोनो ओर पक्की कांक्रीट नालियों , मध्य में रोड डिवाईडर विकास एवं समुचित प्रकाष व्यवस्था आदि की सौगात नागरिको को शीघ्र दिलवाने तैयार करना प्राथमिकता बनाकर सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये।

महापौर एजाज ढेबर ने विगत अनेक वर्षो से लंबित नहर पारा मार्ग के 30 फीट चैडे होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस हेतु वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य सुरेष चन्नावार के सतत प्रयासों सहित व्यापारियों की सकारात्मक सोच रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के सकारात्मक सहयोग की सराहना की ।

महापौर ने कार्य का मार्ग प्रषस्त होने पर प्रसन्न होेकर प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया को राजधानीवासियों एवं नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया। महापौर ने कहा कि व्यापारियों के सकारात्मक सहयोग राज्य शासन एवं नगर निगम प्रषासन की लोककल्याणकारी मंषा से वर्षो से लंबित नहर पारा मार्ग अब 30 फीट का शीघ्र हो जायेगा एवं इससे यहां लगातार कई वर्षो से रहने वाला यातायात जाम संबंधित समस्या का जनहित में स्थायी निदान सबके सकारात्मक सहयोग से शीघ्र हो जायेगा।

वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य सुरेष चन्नावार ने नहर पारा के व्यापारियों एवं निवासियों की सकारात्मक सोच सहित महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा , खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व एवं प्रयासो ,मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया की लोककल्याणकारी मंषा को नहर पारा की अनेक वर्ष पूर्व से चली आ रही सड़क चैडीकरण की समस्या का जनहित में निदान होने पर सराहा।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *