राजधानी की सेवाभावी सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के आज *990वें दिन* पुरे किये, जिसमें संस्था ने मानव सेवा के प्रति निरंतर अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए शहर में एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले अनाथ, बेसहारों, लाचार व्यक्तियों तथा शासकीय डीकेएस अस्पताल में दूर दराज से इलाज के लिए आये सैकड़ों मरीजों के परिजनों को गर्म स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कोई भूखा न सोए, इस हेतु गरीब असहाय, निराश्रित जरूरतमंदों को नियमित रूप से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाये, जिससे लंबे समय से अस्पतालों में इलाज के लिए रुके मरीज के परिजनों की आर्थिक तंगी की वजह से भोजन व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, इसलिए संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से उन जरूरतमंदों तक बिना किसी शासकीय अनुदान प्राप्त किये तत्परता के साथ भोजन वितरण का कार्य कर रही है।
इस मानवीय कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ अनिला शर्मा, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, शरद साहू एवं संस्था के अन्य सदस्यगणों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।