कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि 20 दिसम्बर मंगलवार को कैट सी.जी.चैप्टर का व्हाट्सअप से व्यापार पर सेमीनार का आयोजन दोपहर 3 बजे से चौधरी देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, द्वितीय तल, न्यू बाम्बे मार्केट रायपुर में किया जा रहा है।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष परमानन्द जैन ने बताया कि 20 दिसम्बर मंगलवार को कैट सी.जी.चैप्टर का व्हाट्सअप से व्यापार पर सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त सेमीनार में कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल जी सहित व्हाट्सअप की प्रमुख तकनीकी टीम से सुश्री प्रियंका जैन जी (लीड-पेमेंट एण्ड़ फिनांशियल इंकलुशन, व्हाट्सअप पॉलिसी) एवं सुश्री नेहा बजाज जी (पब्लिक पॉलिसी मैनेजर, व्हाट्सअप पॉलिसी) उपस्थित रहेगीं।
तकनीकी टीम द्वारा व्यापारियों को व्हाट्सअप से व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है। कि जानकारी दी जायेगी। साथ ही व्यापारियों को व्हाट्सअप से व्यापार संबधित सभी समस्याओं का तकनीकी टीम द्वारा तत्काल निराकरण किया जायेगा। जिससे कि व्यापारियों को व्हाट्सअप में माध्यम से व्यापार करने में आसानी होगी। कैट सी.जी. चैप्टर प्रदेश के सभी व्यापारियों से उपरोक्त सेमीनार का लाभ उठाने की अपील करती है।