डांस करने की मामूली बात को लेकर चाकू से वार कर हत्या करने वाले 03 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत् 03 बालक सहित कुल 06 गिरफ्तार

प्रार्थी गौरव बंदे ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ़कुकरी तालाब पार शिव मंदिर के पास गुढ़ियारी रायपुर मे रहता है तथा बेल्डिंग का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 16.12.2022 को गुरूघासीदास बाबा गुरू पर्व के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा में शामिल होकर शास्त्री चौक के आगे अस्पताल वाले बाबा दरगाह के पास धुमाल में सुनील कोसले नामक व्यक्ति के साथ नाचने के बाद प्रार्थी तथा सुनिल कोसले चाय पीने गये थे।

इसी दौरान प्रार्थी अपने मोबाईल फोन में बात कर रहा था तभी तेलीबांधा निवासी एक लड़का अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनील कोसले को तु मुझे नाचने से क्यों मना किया बोल कर अपने पास रखें चाकू से हत्या करने की नियत से सुनील कोसले के सीने व पीठ में मारकर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। आहत सुनील कोसले को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था कि उपचार के दौरान आहत सुनील कोसले की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 315/22 धारा 147, 148, 149, 307, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलाबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी साहिल बारले, सचिन टण्डन, संजय ढ़ीढ़ी एवं विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त हत्या की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

*सभी आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया।*

*गिरफ्तार आरोपी -*

*01. साहिल बारले पिता फागलाल बारले उम्र 19 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।*

*02. सचिन टण्डन पिता जगजीवन टण्डन उम्र 19 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।*

*03. संजय ढ़ीढ़ी पिता संतोष कुमार उम्र 19 साल निवासी बरोदा थाना माना रायपुर।*

*04. विधि के साथ संघर्षरत् 03 बालक।*

*कार्यवाही में निरीक्षक सुदर्शन धु्रव, थाना प्रभारी गोलबाजार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, प्रेमराज बारिक, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. संदीप सिंह, आशीष राजपूत, अमित घृतलहरे थाना गोलबाजार से उपनिरीक्षक खेलन साहू, सउनि राजेन्द्र गौतम, आर. दीपेश चतुर्वेदी, शिव चंद्रा एवं चन्द्रशेखर खाण्डेकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *