आगजनी एवं हत्या के वारदात में शामिल माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक,  सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन में आगजनी एवं पुलिस मुखबिरी के संदेह पर एक व्यक्ति की हत्या की घटना में शामिल माओवादी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 3/12/2020 को कुकड़ाझोर से करेलघाटी क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा था जिस दौरान करेलघाटी के पास माओवादियों द्वारा मिक्सर मशीन व अन्य मशीनों में आग लगा कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया घटना पर थाना कुकड़ाझोर में धारा 147, 148, 149, 435, 427 भादवि एवं 25, आर्म्स एक्ट का अपराध माओवादियों के विरुद्ध कायम किया गया था।

दिनांक 12/05/2021 को ग्राम नेड़नार में नेड़नार निवासी लखमू राम गोटा की माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दिया गया था घटना पर थाना कुकड़ाझोर में माओवादियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 302 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

मामले में पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स.)  पुष्कर शर्मा के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में घटना में शामिल माओवादियों की पतासाजी की जा रही थी।

जिस दौरान ज्ञात हुआ कि घटना में शामिल माओवादी जगदीश मरकाम जो नारायणपुर में देखा गया है सूचना पर थाना प्रभारी नारायणपुर तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व टीम गठित कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जगदीश मरकाम निवासी हिकपाड़ जिला नारायणपुर का होना बताया, जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि वह विगत 13 वर्षाें से नेलनार माड़ डिविजन, कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत कस्तुरमेटा पंचायत सी.एन.एम. कमाण्डर एवं जनताना सरकार सदस्य के रुप में कार्य करना बताया एवं जो माओवादियों के साथ मिलकर दिसम्बर 2020 में निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन व अन्य मशीन को आग लगाकर घटना को अंजाम देना एवं मई वर्ष 2021 में नेड़नार निवासी लखमू राम गोटा की पुलिस मुखबिरी के संदेह पर हत्या कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

मामले में आरोपी जगदीश मरकाम को कुकराझोर पुलिस के द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *