महापौर  एजाज ढेबर एवं उत्तर विधायक  कुलदीप सिंह जुनेजा ने संस्कृति विभाग अध्यक्ष  आकाश तिवारी सहित कलेक्टोरेट चौक, फाफाडीह चौक , देवेन्द्र नगर चौक में राहगिरों को धूप एवं बारिश से राहत दिलवाने शेड निर्माण हेतु किया भूमिपूजन

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा,

नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी के साथ राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न 3 चिन्हित स्थानों देवेंद्र नगर चौक, फाफाडीह चौक एवं कलेक्टोरेट चौक में राहगिरों को धूप एवं बारिश से राहत दिलवाने शेड निर्माण करने के कार्य का कलेक्टोरेट चौक पर पहुंचकर श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया. शेड बनाये जाने से राहगिरों को उक्त चिन्हित 3 भिन्न चौकों पर शीघ्र धूप एवं बारिश के दौरान काफी राहत मिल सकेगी.

कलेक्टोरेट चौक पर राहगिरों को राहत दिलवाने हेतु शेड बनाने के भूमिपूजन के अवसर पर महापौर  एजाज ढेबर ने जोन 4 जोन कमिश्नर  विनय मिश्रा एवं कार्यपालन अभियन्ता  लोकेश चंद्रवंशी को स्वीकृति के अनुसार शीघ्र शेड निर्माण राहगिरों को बारिश एवं धूप के दौरान राहत दिलवाने बनवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.

पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष  आकाश तिवारी ने महापौर  एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक  कुलदीप सिंह जुनेजा को सभी वार्डवासियों की ओर से वार्ड नम्बर 35 के तहत कलेक्टोरेट चौक में राहगिरों को धूप एवं बारिश के दौरान राहत दिलवाने शेड बनाया जाना प्रारम्भ करवाने भूमिपूजन करने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *