सतनामी कल्याण आश्रम समिति कसारीडीह दुर्ग में 23 दिसंबर को गुरु घासीदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मान.डॉ शिवकुमार डहरिया जी थे ,अध्यक्षता अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खण्डे जी ने किया। विशिष्ट अतिथि दुर्ग विधायक अरुण वोरा जी ,महापौर धीरज बाकलीवाल जी उपस्थित थे।
जयंती कार्यक्रम में शोभायात्रा पश्चात जैतखाम में पालो चढ़ाया गया ,इस दौरान समाज की महिलाओं ने शानदार पंथी गीतों की प्रस्तुति दिया।
अपने संबोधन में मंत्री डहरिया ने जयंती पर्व की बधाई देते हुए सभी को गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं एवं उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया इस दौरान समाज की मांग पर उन्होंने विभिन्न अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 30 लाख रूपए देने की घोषणा की। साथ ही आश्रम में स्थित नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉ. जे. आर. सोनी, प्रवक्ता चेतन चंदेल ,रायपुर नगर निगम पार्षद सुंदरलाल जोगी, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे, एम.डी. माहिलकर साहब,छत्रसाल गायकवाड सहित सैकड़ों की संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे ।
जय जय सतनाम..