रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं रायपुर लोक सभा क्षेत्र प्रभारी धरमलाल कौशिक रायपुर लोकसभा प्रवास के दौरान विधानसभा आंरग की साहु समाज भवन श्याम बाजार में आयोजित समन्वय समिति, जनप्रतिनिधियों, शक्ति केंद्र पदाधिकारी एवं अनुषांगिक संगठनों की बैठक में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं को वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रिय दृष्टिकोण से या राज्य के दृष्टिकोण से भाजपा का दायित्व, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है। इसलिये भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता, देश के सपनों का प्रतिनिधि है, देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राकेश सोनकर के यहाँ भोजन कर आयोजित सभा को संबोधित किये।
*कांग्रेस का भ्रष्टाचार राज्य को दिमक की तरह खोखला कर रहा है : कौशिक*
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में हो रहें भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार पर कसा तंज*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं रायपुर लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस हटाओं छत्तीसगढ़ बचाओं योजना के तहत विधानसभा आरंग में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। साथ ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ आयोजित प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का आलम है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार भ्रष्टाचार के नए नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।
गोबर खरीदी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार प्रदेश में हो रहा है। गौठान कहीं है ही नहीं और जहां कहीं अगर गौठान है तो वहां गाय के बदले शराबी अपना नशे का पान करने का स्थल बना लिया है अर्थात गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं का रोजागार छीनकर रेडी टू ईट निर्माण का कार्य किसी और को देकर रेडी टू ईट निर्माण में भारी भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार कर रही है।
हमेशा अपनी नाकामियों का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ने वाली कांग्रेस जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास न देकर गरीबों के साथ धोखा किया है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में किसी को नहीं छोड़ा है. पूरे छत्तीसढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया हम, प्रमुख अधिकरियों की गिरफ्तारी इन सब का पुष्टि कर रही है। ईडी की लगातार कार्यवाही ने कांग्रेस सरकार का भ्रष्ट लोगों को पूर्ण समर्थन होना उजागर किया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सककार का भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ को दिमक बनकर पूरी तरह से खोखला कर रहा है।
*केन्द्र की हर योजना सफलता के अयाम छूती है : कौशिक*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस हटाओं छत्तीसगढ़ बचाओ योजना के तहत विधानसभा आरंग में केन्द्र सरकार की योजनाओं के हितग्रहियों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होनें हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को बताया और योजनाओं के लाभ बताएं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरिबों के हित में रहकर निरंतर कार्य कर रही है और उनकी हर योजना सफलता के आयम को छूती है.
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका विकास को सुत्र मानकर राष्ट्र के विकास की दिशा में हमेशा अग्रसर होकर कार्य किया है। इस दौरान श्याम कुमा नारंग, वेदराम मनहरे, नरेन्द्र लोधी, आशीष शर्मा, विश्वदीपक बघेल, देवनाथ साहू, भरत राय, संजय ढिढी, सनत साहू, के.के भारद्वाज , अशोक चंद्राकर, नविन मारकंडे, संजय ढिढी, राजा तम्बोली, कृष्णा वर्मा, लखन साहू, आशीष शर्मा एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।