रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने दान के त्यौहार छेरछेरा पर मुख्यमंत्री से राज्य के गरीबों के हक के प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चावल, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और महिला स्वसहायता समूह की बहनों की कर्जमाफी का दान देने की मांग की है।
छेरछेरा पर्व पर जनता की तरफ से भाजपा ने मुख्यमंत्री से दान मांगते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मानते हैं तो मांगे पूरी करें।
प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के दान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी पर मुख्यमंत्री से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री आवास, गरीबों को छत देने की घोषणा करें।
यह दान उन गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा,जो बेघर हैं, झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास बनने ही चाहिए और इन्हें छत मिलनी ही चाहिए।
योजना में राज्य का हिस्सा देने की घोषणा मुख्यमंत्री करें ताकि गरीब आवास से वंचित न रहें।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने कहा कि छेरछेरा पुन्नी के इस पावन अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ की बेटी, बहन बनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती हूं कि आज वे शराबबंदी और महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दान के इस महापर्व को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि चार साल से राज्य की महिलाएं,
बहिन बेटियां शराबबंदी लागू होने की प्रतीक्षा कर रही हैं। शराब के कारण छत्तीसगढ़ का सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है, परिवार टूट रहे हैं, महिला उत्पीड़न बढ़ गया है, अपराध चरम पर हैं, इस पर रोक लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री को करना चाहिए। स्व सहायता समूह की बहनें चार साल से कर्जमाफी का इंतजार कर रही हैं। आज मुख्यमंत्री उन्हें न्याय दान करें।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने छेरछेरा पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि दान के इस पर्व पर छत्तीसगढ़ के गरीबों का चावल उन्हें दें। यह चावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के गरीबों के लिए भेजा है। यह उनके हक का चावल है। गरीब मुख्यमंत्री से दान नहीं मांग रहे लेकिन दान के पर्व पर गरीबों के अधिकार का दान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि छेरछेरा दान का पर्व है और दान के इस पर्व को याचक एवं दाता दोनों ही बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है और यह चावल पिछले 33 महीने से दिया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ के गरीबों को यह नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना ह्रदय बड़ा करते हुए गरीबों के लिए आया चावल उन्हें दें, ताकि गरीबों का कल्याण हो सके और उनके घरों के चूल्हे ठीक से जल सकें।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने दान के त्यौहार पर मुख्यमंत्री से युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता की मांग करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कितने भी पोस्टर लगवा लें, लेकिन चपरासी के 91 पदों के लिए हम छत्तीसगढ़ के बेरोजगार ढाई लाख युवाओं ने आवेदन किया था।
आपकी सरकार की अनदेखी के कारण आरक्षण रोस्टर रद्द होने के कारण भर्तियां बंद हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के दान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी में, मैं छत्तीसगढ़ के आम बेरोजगार युवाओं की तरफ से आपसे छेरछेरा मांगता हूं कि आप आज ढाई हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करें।
मुख्यमंत्री जी आज छत्तीसगढ़ की जनता आपसे अधिकार दान मांग रही है।