रायपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को हेलमेट जागरूकता बाइक रैली के साथ शुरू हो गई है।
उक्त बाइक रैली को * कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर, सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे कलेक्टर रायपुर एवं श्री प्रशांत अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर* द्वारा कलेक्ट्रेट चौक छत्तीसगढ़ महतारी के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों से होते हुए आम नागरिकों को दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट की अनिवार्यता एवं यातायात नियमों से संबंधित तख्ती लेकर लोगों को यातायात नियमों का पालन के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त बाइक रैली में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर अभिषेक महेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम डीसी पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पीतांबर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ICUAW चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह, एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात, रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा, यातायात रायपुर के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्य उक्त* बाइक रैली में शामिल हुए।
*सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के पहले दिन जिले के 5 स्कूलों में चलाया गया यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम* सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के प्रथम दिवस शहर के *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिलतारा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चरौदा, शासकीय सेकेंडरी स्कूल धरसीवा, ए एस जी आई हॉस्पिटल शांति नगर रायपुर* मैं यातायात रायपुर के *प्रशिक्षक टिकेलाल भोई, निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, उपनिरीक्षक देवलाल साहू* द्वारा यातायात नियमों एवम् संकेतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पालन करने हेतु निर्देशित किए हुए साथ अपने बालकों को नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया गया।