एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध लगातार जारी है, ताबड़तोड़ कार्यवाही

रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 11.01.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी व उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग – अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले कुल 07 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से नगदी रकम 6,720/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त* किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

*वर्ष 2023 में 01 जनवरी से अब तक सटोरयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए कुल 24 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 48,830/- रूपये जप्त कर कर कार्यवाही किया जा चुका है।*

*गिरफ्तार सटोरियों के नाम*

*1) मोह. रफीक खान पिता समशु जमा खान उम्र 35 साल पता हांडी पारा शिव नगर।*

*2) मनोज कुमार चुटैल पिता रमेश चुटैल उम्र 55साल पता शिवानंद नगर खमतराई।*

*3) शैलेन्द्र कुमार बन्दे पिता चौतूराम बन्दे उम्र 31 साल पता कुकरी तालाब गुढयारी।*

*4) रिज़वान पिता अब्दुल सत्तार उम्र45 साल पता तात्या पारा वाइन शाप के पीछे रायपुर।*

*5) मुकेश साहू पिता कुमार साहू उम्र 28 साल साकिन बढ़ाई पारा थाना आज़ाद चौक रायपुर।*

*6) जगन्नाथ टांडी पिता दिनांरू टांडी उम्र 35 साल अग्रवाल मैरिज पैलेस महादेव घाट रायपुर।*

*7) शिव कुमार पोटा पिता चिन्ना राव पोटा उम्र 48 साल पता काशीराम नगर स्कूल के पास रायपुर।*

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *